न्यूजमध्य प्रदेश

एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के दौरान हुआ जनजागरूकता का व्यापक आयोजन

सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में ईमानदारी, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु विविध जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

एनसीएल मुख्यालय में सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सतर्कता प्रशिक्षण सत्र, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं सतर्कता दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं, दूधीचुआ परियोजना एवं सीडबल्यूएस इकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को सतर्कता एवं नैतिकता के महत्व से अवगत कराया गया। सभी परियोजनाओं में निबंध, स्लोगन लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता के माध्यम से ईमानदारी और पारदर्शिता का संदेश दिया। झिंगुरदा, जयंत परियोजना और एनएससी में आयोजित सतर्कता दौड़ में स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर स्थानीय समुदाय को जागरूक किया। बीना परियोजना ने “पेन ऑफ इंटीग्रिटी” कार्यक्रम के तहत “कार्यस्थल पर सतर्कता — हमारी साझा ज़िम्मेदारी” संदेश से अंकित पेन वितरित किए। वहीं, अमलोरी, निगाही, जयंत और एनएससी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ईमानदारी और पारदर्शिता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button