डिजायर पुल से नदी में गिरी, एक युवक की मौत, चार घायल

बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार बैगुल नदी के पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फुट नीचे नदी में जा गिरी। हादसे में आदिल (20) की मौत हो गई, जबकि कासिम (25), फरमान (20), सलमान (21) और गुड्डू (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना शीशगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने देखते ही लोगों को दहशत में डाल दिया। बैगुल नदी के पुल से गुजर रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर अचानक बेकाबू हुई, कुछ दूरी घिसटने के बाद रेलिंग तोड़कर सीधा 20 फुट नीचे नदी में जा गिरी। कार हवा में उछलते हुए नदी में गिरी और देखते ही देखते उसके परखच्चे उड़ गए। कार में सवार ग्राम खेड़ा सराय के पांच युवक मानपुर सामान लेने जा रहे थे। बेकाबू वाहन जैसे ही पुल के मोड़ पर पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे नदी में जाकर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में फंसे युवक बाहर निकल भी नहीं पाए। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में राहत कार्य शुरू किया गया। भारी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने आदिल (20) को मृत घोषित कर दिया, जबकि कासिम, फरमान, सलमान और गुड्डू गंभीर रूप से घायल मिले। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





