कॉलेज में मिली रहस्यमय मौत: बेल्ट से लटका मिला युवक

बरेली। शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बरेली कॉलेज में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कॉलेज परिसर की दीवार के कॉलम से बेल्ट के सहारे लटका शव देखकर सुबह टहलने वालों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर आवश्यक कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के ऐतिहासिक बरेली कॉलेज में सोमवार सुबह ऐसा मंजर सामने आया, जिसने छात्रों से लेकर स्थानीय लोगों तक को सन्न कर दिया। कॉलेज की पुरानी इमारतों के बीच, एक कॉलम से बेल्ट के सहारे लटका एक युवक—और उसके चारों ओर जमा होती भीड़। किसी ने यकीन नहीं किया कि यह वही कैंपस है, जहां रोज़ चहल-पहल रहती है। टहलने निकले लोगों ने जब शव देखा तो पूरा परिसर मिनटों में पुलिस और प्रशासन से भर गया। मृतक की पहचान बिहारी राजपूत (30) के रूप में हुई, जो कालीबाड़ी इलाके का रहने वाला था। परिवार के अनुसार, वह शराब का आदी था और रविवार रात नशे में बाहर निकला था—लेकिन सोमवार को उसकी मौत इस हाल में मिलना परिवार के मुताबिक कई सवाल खड़े करता है।





