मध्य प्रदेश
नाले मे बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी।

सिंगरौली। जिले के मोरवा क्षेत्र मे नाले मे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गया है। मौके पर पहुची मोरवा पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मोरवा थाना क्षेत्र मे नाले मे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। बताया जाता है की मृतक का नाम राजाराम सिंह गौड़ पिता रामलखन सिंह गौड़ निवासी अजगुड़ जो मंडी के आसपास रहता था एंव दुकानों मे पानी भरने का काम करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच मे जुट गई है। हालांकि पुलिस जांच एंव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की बुजुर्ग की मौत कैसे हुई।