शोभा यात्रा के दौरान बिजली की चपेट मे आने से 24 वर्षीय युवक की मौत।
सिंगरौली। जिले मे भगवान श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली पुलिस की गज़ब का सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिला 22 जनवरी को माड़ा पुलिस ने अपने क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था इतना बेहतर ढंग से संचालित किया था की शोभायात्रा की दौरान एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नही थे जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को भगवान श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सखौहा मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है 24 वर्षीय युवक शोभायात्रा के दौरान राम की भक्ति मे लिन होकर डीजे की धुन मे नाच रहा था और अचानक बिजली की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है की ग्राम सखौहा मे शिवमंदिर से शोभा यात्रा निकाली जा रही थी जिसमे गाव का पुष्पेन्द्र शाह पिता कृष्णा शाह उम्र 24 वर्ष शामिल हुआ था यात्रा जब गाँव के बीच मे पहुची तब पुष्पेन्द्र शाह अपने एक साथी के साथ डीजे के ऊपर चढ़ कर बैठ गया उसी समय पुष्पेन्द्र शाह 11 हजार वोल्टेज तार के संपर्क मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद से क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है की अगर माड़ा पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतिज़ाम किया होता तो शायद उक्त हादसा नही होता। शोभायात्रा के दौरान माड़ा थाने के एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नही थे। जिससे बड़ा हादसा हो गया और हादसे मे 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई।