महिला SI ने SHO पर यौन शोषण का लगाया आरोप।

पटना। पटना मे एक महिला एसआई ने SHO पर यौन शोषण एंव मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला एसआई का आरोप है की थानेदार न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एसआई ने जक्कनपुर के थानेदार पर यौन शोषण एंव मारपीट का आरोप लगाया है पीड़िता का आरोप है की थानेदार सुदामा सिंह अपने आवास पर बुलाने के लिए दवाब बनाता था माना करने पर कहते थे की मेरे कहे अनुसार कम नही करोगी तो तुमको कार्य मे लापरवाही के आरोप मे सस्पेंड करवा दूंगा। पीड़िता ने अनुसार वह नौकरी बचाने के डर से वह थानेदार के आवास पर चली गई थी जहां थानेदार ने उसे काफी दिया जिसको पीकर वह बेहोश हो गई जब उसे होश आया तो वह न्यूड हालत में थी।
पीड़िता महिला ने एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने लिखित शिकायत में थानेदार सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी थानेदार सुदामा प्रसाद का ट्रांसफर पटना से सहरसा कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एससी-एसएसटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि महिला दरोगा के लिखित आवेदन मे जक्कनपुर के पूर्व थाना प्रभारी के विरोध मामला पंजीबद्ध करवाया है,शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।