हैवानियत:पति ने पत्नी की नृशंस हत्या कर उसका सिर धड़ से किया अलग।
उत्तर प्रदेश। यूपी के बाराबंकी जिले मे एक पति ने पत्नी की नृशंस हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया एंव सिर को हाथ मे लेकर सड़क पर चलने लगा जिससे क्षेत्र मे दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी में एक हैवानियत का मामला प्रकाश मे आया है जहां एक हैवान पति ने अपनी ही पत्नी की नृशंस हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया है। बताया जाता है की आरोपी अनिल कनौजिया अपनी पत्नी वंदना के साथ रहता था। शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया की आरोपी अनिल कनौजिया ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया है। उसके बाद आरोपी पति ने एक हाथ मे अपनी पत्नी का सिर एंव दूसरे हाथ मे बका लेकर सड़क पर चलने लगा। जिसका वीडियो काफी तेजी से सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।