न्यूजमध्य प्रदेश
स्कूटी से कॉलेज जा रही छात्रा का गले मे टंगा आईडी कार्ड स्कूटी के हेंडल मे फंसा,दम घुटने से हुई मौत।
इंदौर। जिले मे स्कूटी से कॉलेज जा रही छात्रा का गले मे टंगा आईडी कार्ड स्कूटी के हेंडल मे फसने से छात्रा की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के उमंग पार्क कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय शैजल स्कूटी से कॉलेज जा रही थी तभी रास्ते मे शीतला माता मंदिर के पास स्कूटी ई-रिक्शा से टकरा गई जिससे छात्रा का आईडी कार्ड उसके स्कूटी के हेंडल मे फस गया जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई है। शैजल के पिता राकेश जटिया उज्जैन ईओडब्ल्यू ऑफिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।