मध्य प्रदेश
घर का दीवार गिरने से 05 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत।
शहडोल। जिले मे घर का छत गिरने से एक 05 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है जबकि 02 बच्चे घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के छपरा टोला गांव में घर की दीवार गिरने से एक 05 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है बताया जाता है 05 वर्षीय अभिषेक मासूम बच्चा दो अन्य बच्चो के साथ घर के आगन मे खेल रहा था तभी घर का दीवार गिर गया जिससे तीनों बच्चे मलवे मे दब गये। जब तीनों बच्चो को मलवे से बाहर निकाला गया तो 05 वर्षीय अभिषेक की मौत हो चुकी थी जबकि 02 बच्चे घायल थे।