उतर प्रदेशन्यूज
जिले मे भेड़िए का आंतक,06 से अधिक लोग घायल एंव 01 की मौत।

बहराइच। जिले मे भेड़ियों ने 48 घंटे के भीतर 6 लोंगों पर हमला करके घायल कर दिया है। भेड़ियो के हमले से क्षेत्र मे भय का माहौल बना हुआ है। भेड़ियो को पकड़ने एंव भेड़ियो पर काबू पाने के लिएअलग-अलग 04 टीम बनाई गई ।
जिले मे भेड़ियो की झुंड ने ऐसा कोहराम मचाया हुआ है की क्षेत्र के लोग डरे सहमे से है। मिली जानकारी के अनुसार भेड़ियो के झुंड ने बीते दिनो से अब तक नकाही निवासी पारस उम्र 07 वर्ष ,मैकूपुरवा दरैहिया निवासी कुन्नू उम्र55 वर्ष, नव्वन गरेठी निवासी अंजली उम्र 05 वर्ष कोटिया निवासी कमला उम्र 60 वर्ष , अफसाना उम्र 05 वर्ष पर हमला करके घायल कर दिया था जिसमे से नव्वन गरेठी निवासी अंजली उम्र 05 वर्ष की मौत हो गई बाकी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। भेड़ियो को पकड़ने एंव उनपर काबू पाने के लिए अलग-अलग 04 टीमे बनाकर लगा दिया गया है।