मध्य प्रदेश
लापता बच्ची का कुएं मे शव मिलने से क्षेत्र मे मचा हड़कप,जांच मे जुटी पुलिस।

गुना। जिले मे लापता 08 साल की मासूम बच्ची का शव कुएं मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चाचौड़ा थाना क्षेत्र के साकाखुर्द गाँव निवासी 08 साल की मासूम बच्ची 04 दिन पहले अपने भाई के साथ घर से खेतो मे मक्का तोड़ने गई हुई थी जहां से वह लापता हो गई जिसे बच्ची के परिजनो ने काफी खोजा लेकिन बच्ची कही नहीं मिली जिसपर परिजनो ने बीनागंज चौकी में बच्ची की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लापता बच्ची का शव 4 दिन बाद गाँव मे एक खेत के पास बने कुएं मे मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।