Pulwama Attack: जवानों के बलिदान के लिए देश हमेशा ऋणि रहेगा- सीएम श्री मोहन

Pulwama Attack: 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। घटना भले ही 6 साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मां भारती के गौरव और सम्मान की रक्षा करने वाले देश के जवानों ने अपनी वीरता और साहस से सदैव इस माटी को गौरवान्वित किया है। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित अपने वीर जवानों के बलिदान का यह राष्ट्र अनंतकाल तक ऋणी रहेगा।
14 फरवरी को जहां एक तरफ देश वैलेंटाइन डे मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश में 40 ऐसे परिवार भी हैं जिन्होंने साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने बेटों को खो दिया. 6 साल बाद भी उन 40 जवानों की शहादत को देश का हर नागरिक कभी नहीं भूल सकता. इस दिन हमारे देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी।