शर्मसार: स्ट्रीट डॉग को पकड़कर बंधक बनाया, मुंह में डंडा डालकर उसके दांत को प्लास से उखाड़ा।

मध्य प्रदेश। एमपी के भिंड जिले मे मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ लोगो ने एक स्ट्रीट डॉग को पकड़कर उसे बंधक बनाकर उसके मुंह मे डंडा डाल दिया और प्लास से उसके दांत उखाड़ दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के रावतपुरा खुर्द गांव मे लोगो ने एक स्ट्रीट डॉग को पकड़कर उसे बंधक बनाकर उसके मुंह मे डंडा डाल दिया और प्लास से उसके दांत उखाड़ दिए है और डॉग को लहूलुहान कर उसे अधमरा करके छोड़ दिया है। गाँव वालों का कहना है की एक स्ट्रीट डॉग का गांव में काफी आतंक था वह गांव में रहने वाले लोगों को काटता था इसलिए उन्होने मिलकर आवारा डॉग को पकड़कर क्रूरता दिखाई।
दबोह थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने फरियादी की शिकायत पर तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 325 BNS के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने लोगों को धाराएं बताकर उससे होने वाली सजा की जानकारी भी दी. पुलिस का कहना है कि पशु को घायल करके छोड़ने पर 325 BNS लगाई जाती है. अगर कुत्ते की मौत होती है तो यह धारा बढ़ जाएगी. साथ ही ग्रामीणों के लिए एक चेतावनी भी जारी की है कि जो भी पशुओं के साथ अमानवीय घटना करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।