सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा,चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 07 श्रद्धालुओं की मौत।

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मंदिर परिसर में हाल ही में बनी एक दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबकर 07 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। NDRF और SDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली और कई लोगों को रेस्क्यू किया।
हादसे पर मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। हादसे से बेहद आहत हूं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारी बारिश के चलते गिरी दीवार ने सात जिंदगियां छीन लीं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, घायलों के बेहतर इलाज के लिए तत्काल आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, NDRF की टीमें और एम्बुलेंस सेवा में लगाई गई हैं।