जिला स्तरीय ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। जिला स्तरीय ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी बैढ़न में श्रीमती राधा सिंह राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधान सभा के विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष दिवेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती राधा सिंह राज्य मंत्री ने योग दिवस पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन योग अभ्यास करना चाहिए योग अभ्यास से हमारा शरीर मन स्वास्थ्य रहता है इससे हमें अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है। हमें अपने जीवन में कुछ समय निकाल कर योग अभ्यास आवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एवं विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के दौरान योग गुरुओं के द्वारा योग अभ्यास कराया गया।