जिले मे एक युवक और यातायात आरक्षक के बीच हुई झड़प,मामला दर्ज।

मुरैना। जिले मे एक युवक और यातायात आरक्षक के बीच झड़प हो गई। युवक ने आरक्षक के सिर पर अपना सिर दे मारा जिससे दोनों के सिर से खून बहने लगा। उक्त मामले मे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे एक युवक और यातायात आरक्षक के बीच झड़प हो गई। बताया जाता है की संजय कॉलोनी निवासी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र चौहान अपने बेटे गौरव की स्कूटी पर सवार होकर एटीएम जा रहे थे जहां राधिका पैलेस चौराहे पर गौरव रेड सिग्नल से थोड़ा आगे निकल गया जिसपर यातायात आरक्षक और युवक के बीच कहासुनी हो गई। युवक गौरव का आरोप है की यातायात आरक्षक जयराम परमार ने उसे गाली देकर रोका। जब गौरव ने गाली देने का विरोध किया तो आरक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज गौरव ने आरक्षक की कॉलर पकड़ ली। झूमाझटकी के बीच अपने सिर से उसके सिर पर टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। बाद में पुलिस युवक को कोतवाली थाने ले आई जहां उस पर शासकीय काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर जांच मे जुट गई है।