छत्तीसगढ़
दो ट्रकों की भिड़त मे एक की मौत।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ मे दो ट्रकों की भिड़त मे एक ट्रक चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो ग़या है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या है।
मिली जानकारी के अनुसार कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित डोड़काचौरा में दो ट्रकों की भिड़त हो गई है। बताया जाता है की एक ट्रक खाद्य तेल लेकर पश्चिम बंगाल से कोरबा की ओर जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक झारसुगड़ा से सीमेंट लेकर आ रहा था की रास्ते मे डोड़काचौरा में दोनों ट्रको की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो ग़या है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या है।