नागार्जुन के 10 एकड़ में फैले कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर।

तेलुगू स्टार नागार्जुन के 10 एकड़ में फैले कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चल गया है। हैदराबाद के माधापुर क्षेत्र में एक्टर का ये कन्वेंशन सेंटर है। नागार्जुन ने ‘एक्स’ पर कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए पोस्ट किया है।
नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर को लोग शादी समारोह एंव कॉर्पोरेट इवेंट के लिए यूज किया करते है। एक्टर की यहां जमीन हैदराबाद थुम्मिडीकुंटा झील के एफटीएल में अतिक्रमित भूमि है, जिस कारण ये विवाद शुरू हुआ बताया जाता है की एक्टर की प्रॉपर्टी को राज्य सरकार द्वारा नवगठित संगठन, हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण (HYDRA) ने जमींदोज किया है।
नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर जिस जमीन पर बना है वो एफटीएल जोन में आता है। एक्टर का कन्वेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला है कन्वेंशन का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल (FTL) के दायरे में था। सेंटर की 2 एकड़ जमीन झील के बफर जोन के दायरे में आती है। जिस कारण ये कार्रवाई हुई।
एक्टर नागार्जुन ने एक पोस्ट में लिखा है की कन्वेंशन के मामले में अवैध तरीके से की गई तोड़फोड़ से मैं बहुत दुखी हूं। जो आदेशों और कोर्ट केस के विपरीत है। मैंने अपनी श्रेष्ठता को डिफेंड करने के लिए कुछ तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखने और यह बताने के लिए कि हमने कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी कार्य नहीं किया है, मैंने यह बयान जारी करना उचित समझा। यह भूमि पट्टा भूमि है, और टैंक की एक इंच भी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया गया है।’