मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री मीना गणेश का हुआ निधन।

100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री मीना गणेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान आज गुरुवार को उनकी मौत हो गई है।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री मीना गणेश ने अपनी करियर की शुरुआत थिएटर से शुरू किया था। अभिनेत्री मीना थिएटर की दुनिया में काम करने के बाद वर्ष 1977 में फिल्म ‘मणि मुजक्कम’ से डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने ‘मंडनमार लोंदानिल’, ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथरा वर्था’, ‘सक्षल श्रीमन चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘सियामी इरत्तकल’, ‘श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रथिलक्कम’, और ‘माई डियर कराडी’ सहित लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। कुछ दिनो पहले अभिनेत्री मीना गणेश को स्ट्रोक होने के बाद उन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।