ब्लैक पैंथर और जैगुआर फर्श पर एक-दूसरे के साथ खेलते हुए आये नज़र।

नेशनल डेस्क। इंटरनेट पर लिआंड्रो सिल्वेरा ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था जिसमें क्रॉस कॉम्बिनेशन के 2 जानवरों को एक दूसरे के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैगुआर और ब्लैक पैंथर नज़र आ रहे हैं. आमतौर पर बेहद खतरनाक दिखने वाले दोनों जानवर एक-दूसरे के साथ ऐसे खेल रहे होते हैं जैसे वो बहुत समय से एक दूसरे के साथ ही हैं।
देखे वीडियो-
जैगुआर और ब्लैक पैंथर दो खूंखार जानवरों के बीच पहले तो जबरदस्त लड़ाई होता है लेकिन आखिर में जो दिखेगा वो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल ब्लैक पैंथर आता है और जैगुआर के पास आने की कोशिश करने लगता है। ऐसे में दोनों के बीच शुरु में खेलकुद देखने को मिलता है। वीडियो के शुरुआती 45 सेकंड में जैगुआर ऊपर उठा हुआ होता है और ब्लैक पैंथर उसके साथ खेल रहा होता है. इसके बाद वह दोनों फर्श पर एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं। यह दोनों एक मैटिंग पेयर है, जिन्हें 15 जून को कप फॉर्मेशन डे पर साथ छोड़ा गया था. उन दोनों के बीच के प्यार को देखने के बाद इंटरनेट की जनता भी इस वायरल वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रही है।





