न्यूजमध्य प्रदेश
जोगिया बीर बाबा मंदिर से पचौर तक निकाली जाएगी कांवर यात्रा।

सिंगरौली। जिले मे जोगिया बीर बाबा मंदिर गनियारी से पचौर तक 4 अगस्त को कांवर यात्रा निकाली जायेगी। श्रद्धालु भक्त सुबह 7 बजे पचौर स्थित शिवधाम मंदिर के लिए निकलेंगे।
रजमिलान जनपद सदस्य ने बताया की सोमवार 4 अगस्त की सुबह गनियारी जोगिया बीर बाबा मंदिर से कांवर लेकर श्रद्धालु पचौर स्थित शिवधाम मंदिर के लिए निकलेंगे। वहां पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ अपनी कामनापूर्ति का आशीर्वाद मांगेंगे। श्रद्धालु भक्त इस यात्रा में सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।