न्यूजमध्य प्रदेश
सासन पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को पकड़ा।

सिंगरौली। जिले के सासन चौकी प्रभारी एंव उनकी टीम ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक ट्रैक्टर को अवैध रेत का परिवहन करते हुये पकड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है। \
मिली जानकारी के अनुसार सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव एंव उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिरडू पण्डो पिता सुरुजलार पण्डो उम्र 19 वर्ष निवासी करामी थाना माडा को ट्रैक्टर से अवैध रेत का परिवहन करते हुए ग्राम झांझी में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2),317 (5) BNS एवं 4/21 खान खनिज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।