बीटेक छात्र की सरेआम चाकू मारकर हत्या।

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बीटेक छात्र की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है। वह ड्यूटी से कोकता में अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था तबाही रास्ते मे अज्ञात हमलावरो ने चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में एक बीटेक छात्र की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है। बताया जाता है की नीतेश चंद्रवंशी उम्र 22 साल निवासी के ग्राम मूसादेही छिंदवाड़ा जो भोपाल में रहकर कोकता स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कंपनी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और घर का खर्च चलाने के लिए वह कॉलेज से वापस आने के बाद एक वॉयर बनाने वाली एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। 14 अगस्त की रात को वह ड्यूटी से कोकता में अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था। कंपनी की बस ने उसे चौराहे पर उतारा इसके बाद वह पैदल ही अपने कमरे की तरफ जा रहा था तभी उसपर अज्ञात हमलावरो ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्र नीतेश चंद्रवंशी ने किसी तरफ अपने दोस्त और रूममेट प्रशांत को फोन पर हमला होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसके दोस्त अन्य युवकों के साथ मौके पर पहुंचा और उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने छात्र का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप कर जांच मे जुट गई है।




