
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के के भनवारटक मरही माता मंदिर में दर्शन के लिए गए भाटापारा के धुर्व परिवार के चार बच्चे अचानक तेज बारिश से उफनते नाले में बह गए जिससे सभी की मौत हो गई है। सभी के शव को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भनवारटक मरही माता मंदिर में दर्शन के लिए गए भाटापारा के धुर्व परिवार के चार बच्चे अचानक तेज बारिश से उफनते नाले में बह गए जिससे सभी की मौत हो गई है। दरअसल एक ही परिवार के तीन बच्चे और एक शख्स मरही माता मंदिर दर्शन करने गए हुये थे जहां सभी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से कुछ दूरी पर नाले के उस पार भोजन करने के बाद वापस लौट रहे थे की रास्ते मे सभी पानी के तेज बहाव मे बह गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी के शवो को बरामद कर लिया है।