पानी मांगने पर पत्नी ने पिला दिया जहर!

उत्तर प्रदेश। कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव में तीज त्योहार के दिन एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ पीने के लिए पानी मागने पर पत्नी ने पानी मे जहर मिलाकर पति को पीला दिया। गंभीर हालत मे पति को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव में तीज त्योहार के दिन एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ पीने के लिए पानी मागने पर पत्नी ने पानी मे जहर मिलाकर पति को पीला दिया है। बताया जाता है की पवारा गांव निवासी मुकेश की शादी 2022 में भलेखा गांव निवासी प्रभावती से हुआ था। पिछले कुछ दिनो से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। तीज की रात्री मुकेश ने अपनी पत्नी से पीने के लिए पानी मांगा जिसपर उसकी पत्नी ने पानी लाकर मुकेश की दी। पानी पीते ही मुकेश की तबीयत खराब हो गई और उसे उसे उल्टी-दस्त होने लगा। आनन-फाफन मे उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मुकेश के पिता दुखराम का आरोप है की बहू प्रभावती ने अपनी मां के साथ मिलकर पानी में जहर मिलाया था और बेटे को मारने की कोशिश की है।