जिले के स्व सहायता समूहों ने आजीविका फ्रेश मेले में की सहभागिता।

सिंगरौली। प्रकृति एवं संपूर्ण मानव प्रजाति को रसायन के जहर एवं उससे होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल श्रीमती हर्षिका सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व से ही स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे जैविक उत्पादों को बेहतर बाजार एवं पहचान दिलाने के लिए दिनांक 23 से 24 अगस्त 2025 तक भोपाल हाट में आजीविका फ्रेश मेला आयोजित किए जाने की क्रांतिकारी पहल की गई है।
मध्यप्रदेश डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सिंगरौली से स्व सहायता समूहों एवं उत्पादक समूहों द्वारा तैयार किया जा रहे जैविक उत्पाद कोदो, महुआ लड्डू, महुआ बिस्किट, मल्टीग्रेन आटा, जौ दलिया, गेहूं दलिया देसी घी तुअर दाल हल्दी, अचार, वर्मी कंपोस्ट, जैविक कीटनाशक को कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली श्री गजेंद्र सिंह नागेश के सफल मार्गदर्शन में भोपाल हाट में आयोजित आजीविका फ्रेश मेले में प्रदर्शन सह बिक्री के लिए लगाए गए।मेले में सिंगरौली जिले के जैविक उत्पादों को मेले में आने वाले ग्राहकों द्वारा अच्छी खरीददारी की गई। मेले में उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए जिले का प्रतिनिधित्व कर रही श्रीमती श्रीमती सत्या जायसवाल कृषि सखी विकासखंड बैढ़न एवं श्रीमती अनीता कृषि सखी विकासखंड बैढ़न में अच्छा उत्साह और आत्मविश्वास रहा। आगामी मेले संभाग स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।





