न्यूजमध्य प्रदेश
अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ एक आरोपी धराया।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली के सासन चौकी प्रभारी एंव उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ गाँजा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक गाँजा कारोबारियों को अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ धर दबोचा है।
मिली जनाकारी के अनुसार सासन पुलिस चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी की गड़हारा क्षेत्र निवासी अर्जुन कुमार साकेत पिता लाल जी साकेत उम्र 25 वर्ष गांजे के बॉक्स को लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी ने एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए हुये स्थान पर रवाना कर आरोपी को घेराबंधी करके धर दबोचा। पुलिस को आरोपी के पास से 10 हजार कीमती अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।