एनसीएल की बीना परियोजना में खान सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम हुआ आयोजन।

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की बीना परियोजना में रविवार को खान सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 परिवारों सहित कुल 90 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
उक्त अवसर पर कार्यवाहक महाप्रबंधक, बीना क्षेत्र श्री वी. एम. सिंह ने सुरक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “परामर्श सत्र, गृहणियों हेतु प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, सुरक्षा वार्ता, जागरूकता अभियान, व्यक्तिगत परामर्श तथा सुरक्षा मानकों का पालन, सभी कर्मियों और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में खान प्रबंधक, सेफ़्टी ऑफिसर, जेसीसी सदस्यगण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को कार्य–जीवन संतुलन, चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण, बेहतर जीवन शैली आदि के संबंध में बताया व जागरूक किया गया। साथ ही खान सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि एनसीएल के द्वारा समय-समय पर कर्मियों की बेहतर जीवन शैली हेतु पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।