डंफर के कुचलने से गर्भवती महिला की हुई मौके पर मौत! पेट मे पल रहे तीन माह का भ्रूड सड़क पर दूर जा गिरा

यूपी। के इटावा मे दिल देहला देने वाली एक घटना सामने आई है। इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर गांव के पास दवा लेकर लौट रहे बाइक पर सवार गर्भवती महिला को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। और वही महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पेट फटने से उसका भ्रूण सड़क पर दूर जा गिरा।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के इटावा मे एक भयावह घटना सामने आई है।इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर गांव के पास ही दवा लेकर वापस आ रही बाइक सवार गर्भवती महिला को तेज रफ्तार मे डंपर ने कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और वही पेट फटने से उसका भ्रूण सड़क पर दूर जा गिरा। पिता और भाई गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है की भरथना के भिलोना गांव निवासी भूप सिंह अपनी 22 साल की बेटी साधना और बेटे देवेश के साथ एक प्राइवेट अस्पताल से दवा लेकर वापस आ रहे थे। लेकिन जैसे ही मोपेड बाइक पिलखर गांव के पास हाईवे पर पहुंचे, पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के पूर्व तीनों सड़क पर जा गिर गए और तभी डंपर साधना को कुचलता हुआ चला गया। देखने और सुनने के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि साधना के गर्भ में पल रहे तीन महीने से अधिक का भ्रूण भी बाहर सड़क पर गिर गया। घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल पिता सड़क पर ही रोते रहे। सूचना मिलने पर पहुंचीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।