सिंगरौली पुलिस का 15 दिवसीय विशेष अभियान, 88 ओवरलोड वाहन जब्त- रूपये 1.14 लाख का जुर्माना

सिंगरौली। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सिंगरौली पुलिस लगातार सख़्त अभियान चला रही है। 08 से 22 सितम्बर तक चल रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत अब तक 88 ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुये ₹1,14,500 का जुर्माना लगाया गया है।
इस अभियान मे पुलिस ने केवल चालान काटने तक सिमित न रहते हुये, बिना हेलमेट, बिना सिट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने, गलत दिशा मे वाहन चलाने, बिना लाइसेन्स और तेज गति से ड्राइविंग जैसे गंभीर यातायात उल्लघनों पर भी सख्ती दिखाई।
अभियान के दौरान ऑटो से अतिरिक्त सीट हटाने की कार्यवाई की गई, वही आमजन को जागरूक करने के लिए राहबीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेस उपचार की जानकारी दी गई।
सिंगरौली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है- यातायात नियमो का पालन करे, हेलमेट और शीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करे, शराब पीकर वाहन चलाने से बचे, सड़क सुरक्षा को जीवन सुरक्षा समझे।