खुटार चौकी के पास हादसा, राहगीर की तत्परता से बची किशोरी की जान।

सिंगरौली। खुटार चौकी के समीप शुक्रवार को बाइक और कोयला ट्रेलर की भिड़ंत ने एक मासूम जीवन को खतरे में डाल दिया। हादसे में 15 वर्षीय दिव्या पांडेय, निवासी सहोखर (खुटार), गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार खुटार चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाइक और कोयला लदे ट्रेलर की भिड़ंत में 15 वर्षीय बालिका दिव्या पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद कुछ पल के लिए सड़क पर हड़कंप मच गया, लेकिन उसी अफरा-तफरी में एक संवेदनशील चेहरा सामने आया। बृजभूषण सिंह ने बिना देर किए घायल बालिका को उठाया और तत्काल मिश्रा हॉस्पिटल पहुंचाया। उनकी त्वरित मदद से दिव्या को समय पर इलाज मिल सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुटार क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन खतरा बनी हुई है। यह हादसा फिर एक सवाल छोड़ गया—क्या हमारी सड़कें सुरक्षित हैं?