न्यूजमध्य प्रदेश
नवरात्र पूर्व शांति समिति बैठक संपन्न

सीधी। जिले मे शरद नवरात्र की पूर्व संध्या पर अमिलिया थाना प्रांगण में रविवार शाम एक अलग ही रौनक देखने को मिली। पुलिस और समाज दोनों एक साथ बैठे, ताकि दुर्गा महोत्सव का पर्व शांति और भाईचारे में रंग जाए।
नवरात्र की पूर्व संध्या पर अमिलिया थाना परिसर में रविवार शाम शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश वैस ने साफ निर्देश दिए कि दुर्गा पंडालों में केवल अस्थाई बिजली कनेक्शन ही लगाए जाएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि खुले में मांस बेचने वाले तथा डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडर जैसे ज्वलनशील पदार्थ खुले में बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।