सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में पहली बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू, विधायक-कलेक्टर ने लिया जायजा।

सिंगरौली। जिले के नए शासकीय मेडिकल कॉलेज में पहली बार छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधानसभा के विधायक राम निवास शाह और कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर नवप्रवेशित छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। दोनों अधिकारियों ने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो और किसी भी छात्र को दिक्कत न हो।
कलेक्टर ने विशेष तौर पर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सावधानी बरतने को कहा। कॉलेज की डीन डॉ. आर.डी. दत्ता ने बताया कि कुल 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिनमें 15 राष्ट्रीय स्तर और 85 राज्य स्तर की सीटें शामिल हैं। यह प्रवेश नीट परीक्षा के माध्यम से हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से जिले के मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
डॉ. दत्ता ने जानकारी दी कि कॉलेज में 100 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिनमें से 15 सीटें राष्ट्रीय कोटा (All India Quota) के अंतर्गत तथा 85 सीटें राज्य कोटा (State Quota) के अंतर्गत हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया NEET परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों के लिए संचालित की जा रही है।





