कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई पशु सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, सड़क पर घूम रहे पशुओं के लिए बड़ा फैसला।

सिंगरौली। जिले में सड़क दुर्घटनाओं और पशुओं की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक बुलाई, जिसमें विधानसभा के विधायक और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब सड़कों पर खुले में घूमने वाले पशुओं को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा। इसके साथ ही ऐसे पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अपने पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं।
हमारे साथी पशु, जो हमारे साथ इस धरती पर साझा जीवन जीते हैं, उनकी सुरक्षा और देखभाल को लेकर कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सिंगरौली और देवसर विधानसभा के विधायक, नगर निगम अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सड़क पर खुले में घूमते हुए पशुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सड़कों पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनके लिए सुरक्षित आश्रय और पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, जिन पशुपालकों के कारण ये पशु खुले में घूमते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्णय हुआ। बैठक में गौ संरक्षण को लेकर भी खास पहल की गई।
विधायक श्री राम निवास शाह और श्री राजेन्द्र मेश्राम ने गौ अभ्यारण के निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिससे गौवंश को एक सुरक्षित और पोषणयुक्त वातावरण मिल सके। इसके तहत ग्राम कोयलखूथ और ग्राम खम्हारिया में सुविधायुक्त गौ अभ्यारण बनाए जाएंगे। नगर निगम की ओर से भी यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि घायल पशुओं को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सके। इसके लिए जिला पशु चिकित्सालय की एम्बुलेंस को नगर निगम परिसर में रखा जाएगा। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर पशुओं का टीकाकरण और उपचार सुनिश्चित करें, ताकि पशुओं का जीवन सुरक्षित और स्वस्थ रहे।