कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा की हुई गिरफ्तारी, 14 मामले दर्ज
सिंगरौली। में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकरी के अनुसार सिंगरौली की सियासत में हलचल मच गई है। कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने
जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया। साथ ही गिरफ्तारी की वजहों को स्पष्ट करते हुए कहा कि भास्कर मिश्रा पर अब तक कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार इन मामलों में गंभीर धाराओं से लेकर स्थानीय विवादों तक की शिकायतें शामिल हैं। सीएसपी ने साफ कहा कि कानून सबके लिए समान है और किसी भी दबाव में कार्रवाई नहीं की जाएगी ।फिलहाल जिले में यह खबर राजनीतिक हलचल पैदा कर रही है। समर्थक इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं, जबकि विरोधी दल इसे कानून का स्वाभाविक कदम मान रहे हैं।





