न्यूजमध्य प्रदेश

62 वर्ष का युवक हुआ लापता परिवारजनों ने शासन प्रशासन से सहयोग की लगाई गुहार!

सिंगरौली। माड़ा थाना निवासी ग्राम असनी उम्र 62 वर्ष जो कि दिनांक 24 को लगभग शाम 8:00 बजे घर से खाना खाकर निकला था तब से घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवारजनों ने माड़ा थाना में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। साथ ही शासन-प्रशासन एवं आम जनमानस से अनुरोध किया है पिताजी की तलाश करने में मदद की जाए।
जिस किसी को भी इनकी जानकारी मिलती है तुरंत इस नंबर पर 8878 32 6211 संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button