विधायक के प्रति अभद्र टिप्पणियों के विरोध में SC/ST मोर्चा कल सौंपेंगे ज्ञापन।

सिंगरौली। जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त मोर्चा ने सोशल मीडिया पर देवसर विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों के मामले को लेकर चिंता जताई है। SC/ST ACT के तहत पहले ही प्रकरण दर्ज है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर विरोधी लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं।
सुने अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त मोर्चा के महामंत्री-
अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त मोर्चा जिला सिंगरौली ने सोशल मीडिया पर देवसर विधायक माननीय श्री राजेन्द्र मेश्राम जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों के विरोध में बड़ी तैयारी की है। कल विधायक के प्रति अभद्र टिप्पणियों के विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे
जानकारी के अनुसार, पहले ही SC/ST ACT के तहत प्रकरण दर्ज हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर विरोधी लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहे हैं। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर 01 अक्टूबर 2025 को दोपहर 04 बजे के समय संवैधानिक दायरे में रहते हुए ज्ञापन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 500 SC/ST एवं वंचित वर्ग के आमजन शामिल होंगे। पदाधिकारी ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से वे न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करना चाहते हैं, बल्कि SC/ST वर्ग और आम समाज के सम्मान की रक्षा करना भी चाहते हैं।
