उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना, आग की लपटों में जिंदा समाया होमगार्ड

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के हबूसा गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दी। 33 वर्षीय होमगार्ड ओम शंकर ड्यूटी से लौटकर घर आए थे। थकान के चलते कमरे में पंखा चलाकर सो गए। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से कमरे में भीषण आग फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के हबूसा गांव में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जिसमे 33 वर्षीय होमगार्ड ओम शंकर पुत्र किशन की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। आग की लपटों से घिरा देख ओम शंकर ने बचने की पूरी कोशिश की और चिल्लाकर परिवार वालों को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद घरवालों ने दरवाजा खोला, लेकिन तब तक उनका शरीर आग से बुरी तरह झुलस चुका था। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से उनकी पत्नी सरोजिनी और दो बेटियां रितिक व नैना का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि ओम शंकर के पिता भी होमगार्ड थे और उनकी मृत्यु के बाद आश्रित कोटे से उन्हें नौकरी मिली थी। अब तक उनकी 05 साल की नौकरी हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।





