न्यूजमध्य प्रदेश

दुर्गा विसर्जन के समय 18 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से हुई मौत, 4 दिन बाद सामने आया वीडियो।

मध्यप्रदेश। तीनगुड़ी मे दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक परिवार से उनका बेटा छीन गया। बरगवां निवासी 18 वर्षीय दिलीप कुमार रजक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह सैकड़ों लोग नदी में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के उतरते दिख रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश तीनगुड़ी मे दुर्गा विसर्जन के दौरान 2 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:00 बजे की जब नदी में भीड़ उमड़ पड़ी थी। उसी समय दिलीप कुमार भी इसी भीड़ मे शामील था। उसी वक्त युवक अचानक गहराई में चला गया और डूब गया। काफी देर तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। उसके बाद दिलीप का शव 04 अक्टूबर की सुबह डूबने के स्थान से लगभग 2 किलोमीटर दूर मिला। इस दौरान परिवार और ग्रामीण प्रशासन पर लगातार सवाल उठते रहे। और अब जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि न कोई सुरक्षा घेरा, न ही रेस्क्यू टीम, और न ही स्थानीय प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद था। भीड़ मे बिना रोकटोक के सभी पानी में उतरते आ रहे थे। जिससे हादसा होने की पूरी संभावना बनी हुई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तिनगुड़ी चौकी प्रभारी की लापरवाही का यह नतीजा है। यदि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था की जाती तो इस घटना को रोका जा सकता था। इस हादसे ने दिलीप के परिवार को झकझोर कर रख दिया है। उनका कहना है कि प्रशासन और पुलिस समय रहते कदम उठाती तो दिलीप की जान बच सकती थी। ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में दोषी अधिकारियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए। ताकि भविष्य मे इस तरह की हादसाओ से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button