प्यार में पड़ा तस्कर पुलिस के जाल में फंसा, साथ मिला पिस्टल और नशा।

मध्यप्रदेश। के शहडोल में प्रेमिका से मिलने पहुंचे विंध्य क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका के परिजनों से विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच में उसके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, नगदी, मोबाइल और संदिग्ध नशे की सामग्री बरामद की गई। आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत 11 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार विंध्य क्षेत्र का कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वो भी मोहब्बत के चक्कर में। पुलिस के महीनों की तलाश तब पूरी हुई जब ये वांछित तस्कर अपनी प्रेमिका से मिलने शहडोल पहुंचा और वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। रमेश जायसवाल अपनी प्रेमिका से मिलने गुपचुप तरीके से उसके घर गया था। मगर वहां किसी बात को लेकर उसकी प्रेमिका के परिजनों से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब रमेश की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 5 स्मार्टफोन, 65 हजार रुपये नकद, एक लग्जरी कार और संदिग्ध नशे से जुड़ा सामान बरामद किया।
NDPS एक्ट के 11 से ज्यादा केस दर्ज
शहडोल पुलिस ने पुष्टि की है कि रमेश जायसवाल के खिलाफ सीधी जिले के विभिन्न थानों में NDPS एक्ट के तहत 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में सफल रहा था। पुलिस अधिकारिओ ने बताया की रमेश नशे की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। जहां पुलिस महीनों से रमेश की तलाश कर रही थी, वहीं मोहब्बत में एक छोटी सी चूक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।





