“एक बगिया माँ के नाम” परियोजना का जिला पंचायत टीम ने किया निरीक्षण

सिंगरौली। जिले के ग्राम भरसेड़ी में “एक बगिया माँ के नाम” परियोजना के अंतर्गत जिला पंचायत की टीम ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण कलेक्टर श्री गौरव बैनल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। गौरतलब है कि भरसेड़ी मध्य प्रदेश की उन अग्रणी ग्राम पंचायतों में शामिल है, जो प्रदेश की उत्कृष्ट ग्राम पंचायत बनने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान टीम ने हितग्राहियों से बातचीत की और विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कार्य, खंभों की स्थिति एवं तारों की व्यवस्था का अवलोकन किया।
मध्यप्रदेश के ग्राम भरसेड़ी में चल रही “एक बगिया माँ के नाम” परियोजना न सिर्फ गाँव की हरियाली बढ़ा रही है, बल्कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। हाल ही में जिला पंचायत की टीम ने ग्राम में पहुँचकर इस परियोजना का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण कलेक्टर श्री गौरव बैनल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर किया गया। टीम ने पौधारोपण स्थलों का जायजा लिया, खंभों की स्थिति देखी और तारों की व्यवस्था की समीक्षा की। ग्राम भरसेड़ी प्रदेश की उन पंचायतों में शामिल है, जो उत्कृष्टता की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। यहाँ कुल 48 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 25 में खंभे और तार लगाए जा चुके हैं। 25 परियोजनाओं में पौधारोपण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।




