सीएम योगी की सख्त चेतावनी: “जो बेटियों से छेड़खानी करेगा, यमराज अगले चौराहे पर खड़े होंगे”

लखनऊ। त्योहारी सीज़न से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटियों से छेड़खानी करने वालों के लिए “यमराज स्वयं अगले चौराहे पर खड़े होंगे”, और प्रशासन ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।
मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय त्योहारों पर दंगे आम बात थी और शासन एक परिवार तक सीमित होकर रह गया था। माफियाओं और दंगाइयों को खुली छूट दी जाती थी। उन्होंने कहा कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं — “प्रदेश में अब कानून का राज है, माफियाओं का नहीं।” योगी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए, CCTV और ड्रोन निगरानी बढ़ाई जाए और अपराधियों के विरुद्ध तत्काल और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सीएम ने कहाँ की “हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे। जो बेटियों को परेशान करेगा, या समाज में अराजकता फैलाएगा, उसके लिए कानून का डंडा तैयार है। भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े आठ वर्षों में यह साबित किया है कि हर त्योहार अब शांतिपूर्वक मनाया जाता है।





