कलेक्टर ने करौटी खाद्यान केंद्र का औचक निरीक्षण किया, विक्रेता को हटाने व FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल ने करौटी स्थित शासकीय उचित मूल्य खाद्यान केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिली और पात्र हितग्राहियों को खाद्यान वितरण नहीं किया गया। स्टॉक जांच में 60 क्विंटल चावल और 15 क्विंटल गेहूं की कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित खाद्य विक्रेता को तुरंत पद से हटाने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।
कलेक्टर गौरव बैनल ने करौटी के शासकीय उचित मूल्य खाद्यान केंद्र का अचानक निरीक्षण कर कई अनियमितताएं उजागर कीं। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिली और पात्र लाभार्थियों को राशन का वितरण नहीं किया गया। स्टॉक की जांच में 60 क्विंटल चावल और 15 क्विंटल गेहूं की भारी कमी पाई गई, जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत ही संबंधित खाद्य विक्रेता को पद से हटाने और उसके खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश जारी किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि केंद्र में तत्काल उचित व्यवस्था कर राशन वितरण शुरू कराया जाए। उन्होंने त्योहारों से पहले 100 प्रतिशत खाद्यान वितरण सुनिश्चित करने और कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए सख्त निगरानी रखने का भी आह्वान किया।





