भारत स्काउट एवं गाइड ने मनाया 76वां स्थापना दिवस

सिंगरौली। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सिंगरौली द्वारा राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वावधान में संगठन का 76वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह के मार्गदर्शन में डीईओ कार्यालय सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउटिंग के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद जिला सचिव सर्वेश द्विवेदी ने जिला शिक्षा अधिकारी का स्कार्फिंग से स्वागत कर स्थापना दिवस का स्टीकर लगाया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, प्रबंधक लोकसेवा रमेश पटेल एवं अभय सिंह का स्कार्फिंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एपीसी हरिशचंद्र सिंह, मान सिंह व्यावसायिक समन्वयक, प्राचार्य हाईस्कूल नवानगर अशोक शुक्ला सहित अनेक अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संगठन सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना का प्रतीक है। युवाओं को इस संगठन की भावना को अपनाकर समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहिए।





