बैढ़न-2 जल प्रदाय योजना का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल ने बगदरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा क्रियान्वित बैढ़न-2 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बगदरा अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम हरमा और बागदरा में निर्माणाधीन जल टंकियों का भी जायजा लिया।
कलेक्टर ने निर्माण की गुणवत्ता, प्लांट की प्रगति, मशीन स्थापना, जल शुद्धिकरण व्यवस्था, जल प्रवाह क्षमता और घरेलू नल कनेक्शन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बचे हुए कार्य समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरे किए जाएँ और निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि परियोजना की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि ग्रामीणों को नल के माध्यम से शीघ्र ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा, जल निगम सिंगरौली के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




