जन सुनवाई में कलेक्टर का सख्त निर्देश — हर शिकायत का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जन सुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल ने 225 आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जन सुनवाई में आने वाले हर एक आवेदनकर्ता की समस्या का तत्काल और प्रभावी समाधान होना चाहिए। जिन मामलों का निपटारा मौके पर नहीं हो पाया, उनके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
जन सुनवाई के दौरान विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हुए न्याय की गुहार लगाई। अनीता देवी शाह, निवासी ग्राम कचनी बेलौहा, ने पैत्रिक संपत्ति में हिस्सा दिलाने की मांग रखी। ग्राम तेंदुआ जगनहवा के धीरज सिंह, धर्मपाल सिंह, मोहन और बुद्धलाल बियार ने विद्यालय से धीर सिंह के घर तक सड़क बनवाए जाने के लिए समूहिक आवेदन दिया। विनोद कुमार शाह निवासी हर्रहवा ने भूमि नामांतरण की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं लालजी शाह और सीताराम शाह ने त्रिमूला कंपनी द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग रखी। ग्राम उज्जैनी की सुशीला साकेत ने उप स्वास्थ्य केंद्र के दाई एवं सफाई कर्मी का बकाया वेतन दिलाने की समस्या रखी। इसी प्रकार प्रभुनारायण विश्वकर्मा ग्राम बरहपान ने निर्माणाधीन बांध का कार्य पूर्ण करवाने और पानी निकासी स्थल बदलवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई का आदेश दिया। जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर, उपायुक्त नगर निगम आर.पी. बैस एवं श्रम अधिकारी नवनीत पांडेय सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





