न्यूजमध्य प्रदेश

मेहंदी सूखने से पहले बुझ गई ज़िंदगी—बारात की दहलीज़ पर प्रेमी युगल का प्रेम बना मौत का फंदा

मुरैना। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। यहां 19 वर्षीय युवती भारती कुशवाह और उसके 22 वर्षीय प्रेमी रवि कुशवाह ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

देवगढ़ थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव में गुरुवार को वह दृश्य देखने को मिला जिसे गांववाले शायद जीवनभर न भूल पाएं। जिस घर में शाम को बारात की अगवानी की तैयारी थी, उसी घर तक दोपहर में बेटी की मौत की खबर पहुँची। 19 वर्षीय भारती कुशवाह, जिसके हाथों में अभी मेहंदी की खुशबू बाकी थी, अपने 22 वर्षीय प्रेमी रवि कुशवाह के साथ पेड़ पर लटकी मिली। दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांववालों के अनुसार, दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे और पिछले कई महीनों से दोनों का प्रेम संबंध परिवारों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था। परिवारों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया था और भारती की शादी किसी और जगह तय कर दी गई थी। शुक्रवार शाम बारात आनी थी—लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही दोनों ने घर से निकलकर गांव के बाहर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। बारात की तैयारी में लगी रोशनियाँ बुझा दी गईं और खुशियों का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। सूचना पर देवगढ़ थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को नीचे उतरवाया गया और पंचनामा सहित मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पुलिस प्रेम संबंध को घटना का प्रमुख कारण मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button