मुर्गी फार्मों में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर सख्ती, कलेक्टर ने जांच दल किया गठित

सिंगरौली। जिले में मुर्गी फार्मों पर सर्दी के मौसम में एलपीजी गैस से चलने वाले बड़े हीटरों में घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जांच दल गठित किया है। इस पहल का उद्देश्य घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगाना है।
प्राप्त शिकायतों के अनुसार कई मुर्गी फार्मों में कमर्शियल सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो नियमों के विरुद्ध है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने तहसीलवार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें गठित कर साप्ताहिक जांच के निर्देश दिए हैं। गठित जांच दल में सिंगरौली नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए तहसीलदार शहरी एवं ग्रामीण सिंगरौली को शामिल किया गया है। माड़ा तहसील में तहसीलदार माड़ा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिंगरौली, देवसर तहसील में तहसीलदार देवसर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवसर, सरई तहसील में तहसीलदार सरई एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवसर, जबकि चितरंगी एवं दुधमनिया क्षेत्र में तहसीलदार चितरंगी–दुधमनिया, प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी सरई एवं चितरंगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी दल अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित साप्ताहिक जांच करें और की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से घरेलू गैस की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ-साथ अवैध उपयोग और कालाबाजारी पर भी प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।





