न्यूजमध्य प्रदेश
60 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
सिंगरौली। जिले के नौडीहवा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 60 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौडीहवा चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैडार मे रेड कार्यवाही कर आरोपी कुञ्ज लाल जायसवाल पिता छोटी उर्फ छोटेलाल निवासी खेडार को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा। आरोपी अपने घर मे 3 जरीकेन में कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब बिक्री करने के लिए हुये रखा था। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।