तांत्रिक ने घर मे गढ़ा धन निकालने का लालच देकर माँ-बेटी का रेप,लोगो ने दमभर कुटा।

रतलाम। जिले मे एक तांत्रिक ने घर मे गढ़ा धन निकलाने का लालच देकर माँ-बेटी सहित 03 लोगो के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। गुस्साये लोगो ने ढोंगी तांत्रिक को दमभर कुटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने एक तांत्रिक पर आरोप लगाया है की चित्तौड़गढ़ निवासी बलवीर सिंह पिता महावीर बैरागी नामक तांत्रिक पिछले कुछ दिन पहले किसी काम से रतलाम के आलोट आया था जहां उसकी मुलाक़ात पीड़ित के परिवार के एक सदस्य से मुलाक़ात हुआ। जहां तांत्रिक ने घर मे गढ़ा धन निकालने का लालच देकर पीड़िता के घर मे रहने लगा। तांत्रिक ने पीड़ित महिला के पति एंव बेटे को मंदिर दर्शन करने भेज दिया। घर मे केवल तांत्रिक के साथ पीड़ित महिला एंव उसकी बेटी व महिला की एक रिश्ते की बहन थी। उसके बाद तांत्रिक नें महिला को पानी मे कुछ मिलाकर पीला दिया जिससे महिला बेहोश हो गई तब तांत्रिक ने महिला एंव उसकी बेटी सहित तीनों के साथ दुष्कर्म किया। गुस्साये लोगो ने ढोंगी तांत्रिक को दमभर कुटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच मे जुट गई है।